उमा भारती ने संकेतों में की शिवराज की जांच की मांग,
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने व्यापम घोटाले पर संकेतों में शिवराज सरकार के लिए प्रतिकूल बयान दिया है. ‘आज तक’ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि एसटीएफ को जांच सौंपे जाने में खिलवाड़ का अंदेशा जताया और मध्य प्रदेश में उनके लोगों को भी खतरा बताया.मोदी सरकार में जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्री उमा ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में मेरे लोगों को भी खतरा है. उन्होंने शिवराज सिंह से निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही सीबीआई जांच के लिए कहा था. उमा ने एक तरफ कहा कि वह शिवराज सिंह के साथ हैं और दूसरी तरफ शिवराज की जांच की मांग भी संकेतों में कर दी.Aaj Tak