जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का वक्तव्य स्वागत योग्य - गोयल
नई दिल्ली 20 फरवरी। राष्ट्रवादी शिवसेना ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के मुफ्ती मोहम्मद इलीयास के उस वक्तव्य को प्रबल समर्थन देने का निर्णय किया है जिसमें भगवान शंकर व माता पार्वती को मुसलमानांे के माता-पिता बताया गया है।
संगठन के अध्यक्ष एवं यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के महासचिव श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि जैसाकि मुफ्ती मोहम्मद इलीयास के वक्तव्य में कहा गया है कि मुसलमानों को भगवान शिव व माता पार्वती को माता-पिता मानने में कोई गुरेज नहीं तो उनके (गोयल के) विचार में सभी हिन्दुआंे को इस वक्व्य का प्रबल समर्थन करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर देश-विदेश को उनके मस्जिदांे में शिवलिंग अथवा भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित होने के आने वाले समाचारों को भी इस वक्तव्य से बल मिला है। चिरकाल से हमारे धार्मिक ग्रंथ एवं उपनिषेध इस सृष्टि के रचना एवं पालनकर्ता ब्रह्मा-विष्णु-महेश ही बताते आ रहे हैं।
श्री गोयल ने कहा कि आने वाले समय में हिन्दुस्थान में हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की अच्छी शुरूआत के लिए मस्जिदांे में शिव पुराण और हनुमान चालीसा का पाठ तक हो सकता है। बेशक यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन एक धर्मनिरपेक्ष देश हिन्दुस्थान में नई शुरूआत होगी जो दुनिया के लिए सबक होगा।
मुफ्ती मोहम्मद इलीयास द्वारा पवित्र धर्मनगरी अयोध्या में दिए गए वक्तव्य की दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के इमाम की ओर से की गयी आलोचना को श्री गोयल ने अनावश्यक बताते हुए कहा कि धर्म के नाम जनसाधारण को बांटने एवं द्वेष फेलाकर अपनी रोटियां संेकने का नाटक ज्यादा देर चलने वाला नहीं। देश का हिन्दू और मुसलमान विशेषकर युवा परस्पर प्यार व सौहार्द से जीवन व्यतीत करना चाहता है तो धर्म के ठेकेदारांे को अपनी टांग अड़ाने का कोई अधिकार नहीं उन्हंे ऐसे वक्तव्यांे का समर्थन व स्वागत करना चाहिए। राष्ट्रवादी शिवसेना एवं यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट धर्म के नाम पर देश व समाज को तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं देंगे।
भवदीय
भरत लाल शर्मा
(कार्यालय सचिव)
मो.-9899815284